Friday, August 29, 2014

देश के विकास में जन का धन योजना

मोदी ने देश की जनता को पहली बड़ी सौगात दी है.... पीएम ने दिल्ली के विज्ञान भवन से पूरे देश की जनता को बैंक खाते खुलवाने के लिए एक ऐसा तौहफा दिया है..जिससे देश के आम आदमी के पास एक ऐसी ताकत होगी जिससे वो अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों में जमा कर सकेंगे... अब देश के गांवों में रहने वाली 42 फीसदी आबादी जिनके पास बैंकों में खाता नही था वो लोग भी आसानी से खाता खुलवा सकते हैं....लेकिन मोदी की इस योजना के अंदर कई मायने निकल रहे हैं.... एक तो मोदी देश की आवाम को सही मायने में 21वीं सदी में लाना चाहते हैं... दूसरी ओर देश के पैसे को देश के विकास में लगाने की योजना मोदी ने तैयार कर ली है.... मोदी देश के विकास में हर भारतीय को शामिल करना चाहते हैं....प्रधानमंत्री अपने इस विजन को कई बार सार्वजनिक मंचों से ज़ाहिर भी कर चुके हैं...वो आम आदमी को यह एहसास दिलाना चाहते है कि उनका भी पैसा देश के विकास में लगा है...मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से जन धन योजना की घोषणा की थी औऱ 13 दिनों में ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया... ऐसा शायद देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि कोई योजना घोषणा को इतने कम समय में मूर्त रूप में आ गई हो... मोदी की इस योजना के लागू होते ही एक नया इतिहास और रचा गया... देशभर में एक दिन में 1.5 करोड़ लोगों ने खाता खुलवाएं....साथ ही इतने लोगों का एक साथ बीमा भी हो गया हो...प्रधानमंत्री मोदी ने 6 महीने में 7.5 करोड़ घरों में 15 करोड़ लोगों के खाते खुलवाने का लक्ष्य तय किया है....इसके साथ ही 26 जनवरी 2015 तक खाता खुलवाने वालो को एक लाख तीस हजार रूपये के बीमा का भी तौहफा दे दिया... जिसमें एक लाख का दुर्घटना बीमा और तीस हजार का जीवन बीमा होगा...लेकिन मोदी की इस योजना के अन्दर झांक के देखें तो तस्वीर कुछ और ही दिखती है.... एक ऐसी तस्वीर जिसमें सबकी तरक्की होगी... अगर मान ले कि 15 करोड़ लोग 26 जनवरी तक खाता खुलवा लेते हैं और उनमें से 15 करोड़ लोग अपने खाते में 1000 रूपये जमा करते है तो सरकार को 150 अरब रूपये मिल जाएगें जो देश का पैसा होगा....मेरा अनुमान है कि यह रकम इससे कहीं ज्यादा होगी.... जिसके लिए सरकार के विश्व बैंक को ब्याज भी नही देना होगा....यानी मोदी सरकार को देश में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए विश्व बैंक की ओर हाथ नहीं फैलाने पड़ेगें... देश के अंदर का पैसा जितना बाजार में आएगा उतना ही रूपया मजबूत होगा जिसका नतीजा ये होगा भारत विश्व पटल पर वैश्विक स्तर पर मजबूत बनेगा... इस योजना का दूसरा पहलू यह भी है कि मोदी देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं.... अब सरकार लोगों के दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे उनके खाते में पहुंचा देगी.... इसके साथ ही मनरेगा में हो रहे घोटालों पर भी सरकार लगाम लगा सकेगी.... सरकार लोगों को उनकी मेहनत का मेहनताना सीधे उनके खाते में भेजा करेगी.... जिससे दलालों, अधिकारियो और ग्राम प्रधानों पर लगाम लगेगी जो गांव के मासूम लोगों का छल से पैसा निकाल लेते थे... प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से बैंक उत्साही तो जरूर हैं लेकिन उनके मन में एक शंका भी है... बैंक खाता खुलवाने 6 महीने बाद 5000 रूपये के ओवरड्राफ्ट को लेकर परेशान हैं... देशभर में ऐसे लाखों खाते हैं जिनमें सालों के कोई लेन-देन नही हुआ है... और अगर लोगों ने ओवर ड्राफ्ट का गलत फायदा उठाया तो बैंकों को करोड़ों रूपये का नुकसान होगा...प्रधानमंत्री मोदी शुरु से ही महिलाओं को सशक्त बनाने में लगे हुए हैं... इस योजना को भी मोदी ने देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी कामयाबी बताया है....

No comments: